MAHATMA GANDHI SEVA PRERAK – 50,000 / महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती – 50,000

MAHATMA GANDHI SEVA PRERAK – 2023

शांति और अहिंसा विभाग राजस्थान द्वारा नगर निकाय व ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की भर्ती हेतु 50,000 पदो के लिए अधिसूचना जारी कि है । बोर्ड द्वारा पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती हैं।

क्या है महात्मा गांधी सेवा प्रेरक

संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय में शांति बनाए रखना किसी भी घटना पर पहुंचना और हिंसा को रोकना। जहां तक हो सके मामले को बातचीत के द्वारा हल करवाना।

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक अर्हता/योग्यता

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु न्युनतम योग्यता 10+2 होगी ।

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक आयु सीमा

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है।

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक सैलरी

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु सैलरी 4500/ रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। और अन्य कुछ भी नहीं दिया जाएगा

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक चयन

महात्मा गांधी सेवा प्रेरको का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक आवेदन फीस

सामान्य वर्ग हेतु 600 रुपए वन टाइम

आरक्षित वर्ग हेतु 400 रुपए वन टाइम

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक आवेदन कैसे करें

आवेदन अभ्यर्थी अपनी ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम/शहरी वार्ड में ही कर सकता हैं एक से अधिक आवेदन पाए जाने पर जिला स्तरीय पैनल द्वारा आवेदन स्वीकार कर दिया जाएगा।

महात्मा गांधी सेवा प्रेरक हेतु आवेदन करने के लिए SSO I’d होना आवश्यक है

  • -SSO ID में लॉगिन होने के बाद Citizen Apps (G2C) पर जाना होगा.
  • -उसके बाद आपको Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा.
  • -उसके बाद आपको  Mahatma Gandhi Seva Prerak-2023 के Apply Online Link पर क्लिक करना होगा.
  • -आवेदन फॉर्म में आप की जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी. क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी.
  • -इसके अलावा महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती 2023 के लिए जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे.
  • -सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद एक बार पुनः चेक कर ले.
  • -आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Now       Click here 
Notification      Click here 
नई भर्तियां Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *