How To Become Successful in 2023-24 : सफल कैसे बनें ?

🙂 2023-24 मे सफल होने के लिए कुछ टिप्स :

  1. Become Your Best Version
  2. Don’t Delay Yourself
  3. make Priorities in Your Life
  4. Create Good learning Environment
  5. Improve Your Focus by Learning to Ignore Things

1. Become Your Best Version 

आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे / रही  है, आपको उसमे 100 % देना है जैसे की ये परीक्षा आपकी पहली और अंतिम हो । पाठ्यक्रम पूर्ण डिकोड करके अपने अनुसार योजना बनानी चाहिए । आप पाठ्यक्रम को इस प्रकार तैयार करें, की आपकी जैसी तैयारी किसी ओर की हो ही ना , इसप्रकार का विश्वास अपने अंदर पैदा करे । 

2. Don’t Delay Yourself

आप जिस भी स्ट्रीम / परीक्षा के लिए योग्यता या अभिक्षमता रखते है , आपको देर नहीं करनी चाहिए । आपको तुरंत उस चीज के लिए एक्शन लेना चाहिए और छोटे- छोटे लक्ष्य निर्धारित करके अपने मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करना है । 

3. Make Priorities in Your Life

ज्यादातर विद्यार्थी अनावश्यक चीजों मे उलझे रहते है जैसे की पारिवारिक समस्या, पूर्व की असफलता ,सोशल मीडिया , छोटी – छोटी समस्याए आदि । यह नहीं की आप सब कुछ छोड़ के गैर-जिमेदार बन जाओ । जितना हो सके अनावश्यक चीजों से बचे और अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देवे । ” मुझे यह करना है और मै  कर जाऊंगा ” एक अच्छी योजना के साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए । 

4. Create Good learning Environment

एक अच्छा वातावरण किसी को सफल बनाने मे अहम भूमिका का अदा करता है आप अपने आस पास अच्छा वातावरण बनाए  ( दोस्त ,शिक्षक इत्यादि ) 

5.Improve Your Focus by Learning to Ignore Things

हर इंसान के जीवन मे प्रॉबलम्स होती है , जीवन मे छोटी-छोटी बातों को लेकर दुखी नहीं होना चाहिए , ऐसे प्रॉब्लमस को इगनोंर करना सीखे और आगे बड़े । 

निष्कर्ष : छोटी छोटी सफलताओ से खुद मोटीवेट करे । जीवन मे एक अच्छा मार्गदर्शक चुने जो आपको आगे बड़ने मे मदद करे । 

2 thoughts on “How To Become Successful in 2023-24 : सफल कैसे बनें ?

  1. Sushila says:

    Nice motivation by dhir shing dbhaisirji. Ur selute sirji hamesha our success is in our hands we should hard work for good success so IAM happy to see motivation class of dhir shing dbhaisirji ..one day IAM got up a big success and meets to dhir shing dbhaisirji

  2. Pulkit says:

    Special thanks sir because Me Reet mains me achha nhi ker paya tha kafi duk bhi huaa lakin aapki bate suni or Big dream Deka or first grade geography ki coaching start ker di or aaj muje achha feel ho rha ki mene 80/ syllabus complete ker liya h sir .2024 me Jeet Jayenge Sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *